देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत समेत चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट दोबारा भी नेगेटिव आई है. एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन थे. लिहाजा 14 दिन बाद सतपाल महाराज समेत चार लोगों का निजी पैथोलॉजी लैब में कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
बता दें कि बीती 30 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों व 35 कर्मचारियों का भी कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें सतपाल महाराज समेत परिवार के पांच सदस्य और 17 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.