उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना न्यूज

मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन एतियाहत के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने को कहा था.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Jun 28, 2020, 9:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत समेत चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट दोबारा भी नेगेटिव आई है. एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन थे. लिहाजा 14 दिन बाद सतपाल महाराज समेत चार लोगों का निजी पैथोलॉजी लैब में कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

बता दें कि बीती 30 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के सभी सदस्यों व 35 कर्मचारियों का भी कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें सतपाल महाराज समेत परिवार के पांच सदस्य और 17 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें-कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान

इसके बाद सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्यों को ऋषिकेश एम्म में भर्ती कराया गया था, जबकि उनके कर्मचारियों का इलाज दून हॉस्पिटल में चल रहा था. हालांकि कुछ दिनों बाद सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों को स्वस्थ होने के बाद एम्स से छुट्टी दे गई थी.

बाद में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें भी एम्स से छुट्टी मिल गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिनों तक होम क्वांराटइन रहने के लिए कहा था. 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के बाद उन्होंने दोबारा कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details