उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में विंटेज कारों को देखते रहे लोग, मंत्री सतपाल और गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी - कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी की सड़क पर जैसे ही विंटेज कारों का काफिला निकला तो लोग देखते ही रह गए. लोगों में कार रैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. आखिर 31 साल बाद जो उत्तराखंड में कार रैली देखने को मिल रही थी.

Mussoorie car rally
कार रैली को मंत्री सतपाल और गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी.

By

Published : Nov 10, 2021, 2:34 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड में 31 साल बाद आज हेरिटेज हिमालयन कार रैली का आगाज हुआ. जैसे ही पहाड़ों की रानी मसूरी की रोड से विंटेज कारों का काफिला निकला लोग देखते ही रह गए. लोगों में कार रैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं हिमालयन कार रैली को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और होटल वेलकम द सवाय के डायरेक्टर किशोर कुमार काया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हिमालयन कार रैली से प्रदेश के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि चार दशक के बाद एक बार फिर हिमालयन कार रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों और विदेशों से भी लोगों ने प्रतिभाग किया है, जिससे प्रदेश में पर्यटन और आर्थिकी मजबूत होगी.

मसूरी में विंटेज कारों को देखते रहे लोग.

उन्होंने कहा कि शीतकाल में पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो जाती है. इस तरीके के आयोजनों से पहाड़ में पर्यटक रुख करेंगे. साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले लोग उत्तराखंड के पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कैरवान सर्किट जल्द प्रदेश के अनेक हिस्सों में बनाने जा रही है.

पढ़ें-मसूरी: उत्तराखंड में 31 साल बाद शुरू हुई हेरिटेज हिमालयन कार रैली, हिमाचल को हुई रवाना

वहीं जगह-जगह शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है. कैरावन कैंप को लगातार विकसित कर प्रदेश की लोक संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया जाएगा. पर्यटकों को उत्तराखंड में रहकर कैरवान कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का भी अनुभव कराया जा रहा है. पहाड़ के उत्पादों से तैयार व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी के सर जॉर्ज एवरेस्ट के पुराने स्वरूप को संरक्षित करते हुए उसको भव्य रूप दिया गया है. सर जॉर्ज एवरेस्ट विश्व स्तर में अपनी जगह रखता है. ऐसे में आने वाले समय में वहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है.

मसूरी में विंटेज कारें.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 1971 में हिमालयन कार रैली शुरू हुई थी, जो बीच में कुछ कारणों के कारण रुक गई थी. एक बार दोबारा कार रैली को जीवित किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न जिसमें कई लोगों ने प्रतिभाग किया है. उन्होंने कहा कि कार रैली की खास बात यह है कि प्रतिभागी अपने परिवार के साथ कार रैली में शिरकत कर प्राकृतिक सौदर्य के साथ एडवेंचर का भी मजा ले रहे हैं.

पढ़ें-शंखनाद रैली को अनुमति नहीं मिलने पर हरीश रावत का मौन उपवास, ND तिवारी के घर भी जाएंगे

उन्होंने कहा कि इस तरीके के आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. वहीं प्रदेशों की संस्कृति का भी आदान-प्रदान होता है. उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों की सड़कों को बेहतर किया गया है, जिसका लाभ कार रैली के दौरान भी मिला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. वहीं एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ कार रैली का भी लगातार आयोजन किया जाएगा. वहीं विदेशों से भी लोग प्रतिभाग करें, इसको लेकर भी जल्द योजनाएं बनाई जा रही हैं.

मसूरी हिमालय कार रैली.
होटल वेलकम द सवाय के डायरेक्टर किशोर कुमार काया ने कहा कि वह लगातार मसूरी के इतिहास को संजोने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके तहत उनके द्वारा होटल सवाय के ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करते हुए होटल में मॉडर्न सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है. मसूरी में पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों को पुनर्जीवित किया जा रहा है, जिसके तहत हिमालयन कार रैली की शुरुआत की गई है.

इससे पहले भी होटल में कई कॉन्क्लेव आयोजित किए गए हैं, जिससे पर्यटन के क्षेत्र में फायदा मिला है. वहीं रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लगातार प्रदेश में पर्यटन को विकसित करने के लिए नए-नए योजनाओं के तहत काम कर रही है, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details