उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य - विधानसभा सत्र

रक्षाबंधन के मौके पर बीएसएफ जवानों को राखी बांधने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पहले अनुपूरक बजट को पास कराना है, कुछ विधेयक भी आएंगे और सरकार पूरी तैयारी के साथ हैं. विपक्ष के हर सवाल का जबाब दिया जाएगा.

Cabinet Minister Rekha Arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

By

Published : Aug 23, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 8:48 AM IST

डोईवाला:रक्षाबंधन के मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान रेखा आर्य ने कहा कि पहले अनुपूरक बजट को पास कराना है, कुछ विधेयक भी आएंगे. जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. पार्टी द्वारा विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक आते ही सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी राजनीतिक पार्टी एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं.

विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी भाजपा सरकार.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जीरो टॉलरेंस पर कार्य किया है. हर जनमानस का ध्यान रखा है. जिसमें महिलाओं के लिए महालक्ष्मी किट, जो बच्चे अनाथ हो गए उनके लिए वात्सल्य योजना लेकर आई है. महिलाओं की स्वच्छता के लिए स्पर्श सेनेटरी नैपकिन प्रदान की जा रही है.

पढ़ें:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बांधी BSF जवानों की कलाई पर राखी, ऐसे मनाया रक्षाबंधन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकत्री और आंगनबाड़ी में कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देने का काम किया है. उनकी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. उनकी सरकार सदन में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.

बता दें कि, देहरादून के डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ जवानों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रक्षा सूत्र बांधा. रेखा आर्य ने कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को राखी बांधते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details