उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुग्ध प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर कैबिनेट मंत्री आर्य ने जताई सहमति - कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

बैठक में दुग्ध संघों के सुझाव के तहत दुग्ध प्रोत्साहन राशि को 4 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए किए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सहमति जताई.

Cabinet Minister
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

By

Published : Jul 15, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को दुग्ध संघ के अध्यक्षयों और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान दुग्ध संघों की प्रोत्साहन राशि के साथ ही आंचल दूध की भी बेहतर ब्रांडिंग को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान बैठक में दुग्ध संघों के सुझाव के तहत दुग्ध प्रोत्साहन राशि को 4 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए किए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सहमति जताई. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जाए.

पढ़ें-शुक्रवार को देवस्थानम बोर्ड की बैठक, CM धामी ले सकते हैं बड़ा फैसला

इसके साथ ही बैठक में सहकारी समितियों के सचिवों की प्रोत्साहन राशि में भी सुधार को लेकर चर्चा की गई, जिसमें विभागीय मंत्री ने सभी सहकारी समितियों के सचिवों के लिए प्रोत्साहन राशि में प्रति लीटर 1 रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details