देहरादून:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को दुग्ध संघ के अध्यक्षयों और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान दुग्ध संघों की प्रोत्साहन राशि के साथ ही आंचल दूध की भी बेहतर ब्रांडिंग को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान बैठक में दुग्ध संघों के सुझाव के तहत दुग्ध प्रोत्साहन राशि को 4 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए किए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सहमति जताई. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जाए.