ऋषिकेशःआगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सूबे में सियासी हलचल देखी जा रही है. बीजेपी इस बार भी पांचों सीटों पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है कि तमाम सांसद और मंत्री अब ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और पांचों सीटों को जीतने का दावा किया.
दरअसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की वजह से देश चहुमुखी विकास के सातवें पायदान पर पहुंच चुका है. वर्तमान समय में 80 करोड़ गरीबों को राशन मिल रहा है. वहीं, 12 करोड़ लोगों को योजना के तहत शौचालय बना कर दिए गए हैं. तीन करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढे़ंःटिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा