उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान खोलने के फैसले पर क्यों लिया U-टर्न, मदन कौशिक ने बताई वजह - लॉकडाउन न्यूज उत्तराखंड

लॉकडाउन में प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इनमें से एक दुकानों के खुलने का समय बढ़ाने का भी था. लेकिन बाद में सरकार ने इस फैसले को निरस्त कर दिया था.

मंत्री मदन कौशिक
मंत्री मदन कौशिक

By

Published : Apr 29, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 2:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 26 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था कि ग्रीन जोन में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे दुकानें खुल सकती हैं. हालांकि कुछ देर बाद ही इस आदेश को वापस ले लिया गया था. सरकार ने अपने इस फैसले पर यू-टर्न क्यों लिया इसके बारे में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने जानकारी दी.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के फैसले लॉकडाउन में ले रही है. इसमें से एक फैसला शाम छह बजे तक दुकान खोलने का भी था. क्योंकि बैठक में यह विषय सामने आया था कि थोक व्यापारी सामान लेने के लिए प्रदेश के बाहर सहारनपुर और अन्य जिलों में जाएंगे और वहां पर लोगों के संपर्क में आएंगे जो कि प्रदेश के लिए अत्यधिक जोखिम भरा होगा. इसके साथ ही केंद्र की गाइड लाइंस पर विचार-विमर्श किया गया. उसी के आधार पर ये फैसला लिया गया.

पढ़ें-दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया

शासकीय प्रवक्ता कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हर उस फैसले पर विचार कर रही है जो कि प्रदेशवासियों के लिए हित में है.

उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि दुकानों को फिलहाल न खोला जाए. जिसे देखते हुए अब आगामी 3 मई तक व्यवस्था पूर्व की तरह रहेगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में हालात नियंत्रण में हैं और जल्दी प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी.

Last Updated : Apr 29, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details