देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 26 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था कि ग्रीन जोन में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे दुकानें खुल सकती हैं. हालांकि कुछ देर बाद ही इस आदेश को वापस ले लिया गया था. सरकार ने अपने इस फैसले पर यू-टर्न क्यों लिया इसके बारे में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने जानकारी दी.
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के फैसले लॉकडाउन में ले रही है. इसमें से एक फैसला शाम छह बजे तक दुकान खोलने का भी था. क्योंकि बैठक में यह विषय सामने आया था कि थोक व्यापारी सामान लेने के लिए प्रदेश के बाहर सहारनपुर और अन्य जिलों में जाएंगे और वहां पर लोगों के संपर्क में आएंगे जो कि प्रदेश के लिए अत्यधिक जोखिम भरा होगा. इसके साथ ही केंद्र की गाइड लाइंस पर विचार-विमर्श किया गया. उसी के आधार पर ये फैसला लिया गया.