देहरादून: उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब 23 सितंबर को विधानसभा की मॉनसून सत्र में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हो पाएंगे.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोरोना संक्रमित, झाझरा में एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल - झाझरा में एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना से सीएम त्रिवेंद्र के ओएसडी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
राज्य मंत्री धनसिंह रावत पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब हरक सिंह रावत भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि देहरादून के झाझरा में आयोजित कार्यक्रम में हरक सिंह रावत शामिल हुए थे. हालांकि इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद थे.