मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में लोगों को नियमों के पालन करने की मिसाल दी है. यहां मंत्री गणेश जोशी प्रतिबंधित समय पर वाहनों का काफिला छोड़कर रिक्शा पर सवार हो गए. रिक्शे से ही माल रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान रास्ते में उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री के इस कदम को जमकर सराहा.
दरअसल, मसूरी के माल रोड पर शाम 6 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक है. जिससे माल रोड पर घूमने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो. बुधवार को भी शाम करीब 7 बजे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी पहुंचे, लेकिन प्रतिबंधित समय होने पर उन्होंने अपने वाहनों के काफिले को माल रोड के बाहर ही रोक दिया और खुद रिक्शे पर सवार होकर निकल पड़े. जिसे देख पर्यटक भी उनकी सादगी पर मुरीद हो गए.
जब रिक्शे पर सवार होकर निकले मंत्री गणेश जोशी ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस पर मंत्री गणेश जोशी ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
जानिए क्या कहा?मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नियम कानूनों का पालन करना, हम सबकी जिम्मेदारी है. मंत्री या अधिकारी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उसका असर जनता में भी देखा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और उत्तराखंड से विशेष लगाव है. हाल में केदारनाथ दौरे के दौरान उन्होंने 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व टीम 11 के साथ लगातार काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ा दिया गया है. देश का कोई भी सैनिक देश की सीमा पर शहीद होता है तो उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम बनाया जा रहा है. यह सैन्य धाम अपने आप में विशाल और अनोखा होगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
ये भी पढ़ेंःदलित कार्यकर्ता के घर सीएम ने खाई रोटी-लौकी और खीर, जमीन पर बैठ यूं लिया स्वाद
अधिकारियों को लगाई फटकारःकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पार्किंग के निर्माण में हो रही देरी पर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मसूरी में चल रही योजनाओं का लोकार्पण किया जाना है, लेकिन कुछ योजनाओं में काम अभी बाकी है. ऐसे में आधे अधूरे कामों का लोकार्पण बीजेपी सरकार नहीं करती है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को 20 नवंबर से पहले पार्किंग के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.