देहरादून:विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी को मतदान संपन्न चुका है. ऐसे में हर दल के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, चुनाव के बाद बदलने वाले समीकरणों को लेकर पहले से ही हर दल में मंथन का दौर जारी है. इस कड़ी में मसूरी विधायक और बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की और चुनाव संबंधित उन्हें जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:चुनाव के बाद BJP को आई त्रिवेंद्र की याद, फिल्डिंग बिछाने CM धामी पहुंचे रावत के पास!
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को आने वाले चुनावी परिणाम तो लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अनिल बलूनी को उत्तराखंड चुनाव से संबंधित अपडेट्स दी. गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रति जनता में भारी उत्साह है. राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने जा रही है.