देहरादून:तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. शुक्रवार सुबह ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उन्होंने अपने तमाम कार्यक्रमों को आज स्थगित कर दिया था. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
गणेश जोशी ने ट्वीटकर दी जानकारी. नए कैबिनेट विस्तार और नेतृत्व परिवर्तन के बाद मंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और स्वागत समारोह कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. गणेश जोशी भी हर रोज ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे, जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो रही थी.
पढ़ें- टिहरी: पानी की किल्लत से जल्द मिलेगा छुटकारा, पेयजल मंत्री ने अधिकारियों को किया निर्देशित
गुरुवार शाम ऐसे ही एक कार्यक्रम से लौटने के बाद जोशी को शारीरिक दिक्कत हुई, जिसके बाद सुबह उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाने का मन बनाया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी को ये जानकारी दी है और उनसे संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतते हुए जांच करवाने को कहा है. फिलहाल, चिकित्सकों की सलाह के अनुसार गणेश जोशी ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.
बता दें कि गुरुवार को ही गणेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.