उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत - Ganesh Joshi at the Mussoorie Lions Club Conference

मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान गणेश जोशी ने लॉयंस क्लब की हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

cabinet-minister-ganesh-joshi-attended-the-lions-club-conference-in-mussoorie
मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 20, 2022, 11:16 AM IST

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लायंस क्लब मसूरी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस मौके पर लायंस क्लब के समस्त अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब जैसी संस्थाएं कई पहलुओं पर सरकार की मदद करती हैं. उन्होंने कहा लायंस क्लब गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में अहम योगदान निभाती है. वह समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करती है.

गणेश जोशी ने कहा मसूरी में हर साल होने वाले लायंस क्लब के चुनाव को लेकर काफी हलचल रहती है. उन्होंने चुनाव जीतने वालों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक हितों में कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा सरकारी स्तर से जो भी मदद लायंस क्लब चाहेगी उनको दी जाएगी. उन्होंने कहा आजादी के 70 साल से ज्यादा हो गए हैं, परंतु अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में इन संस्थाओं का सामाजिक और लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिये जाने वाले योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

मसूरी में लॉयंस क्लब की कॉन्फ्रेंस.

पढ़ें-नैनीताल डेमोग्राफी चेंज मामले में एक्शन, SSP ने गठित की विशेष जांच टीम

उन्होंने कहा केदारनाथ आपदा हो, उत्तरकाशी का भूकंप हो या फिर कोरोना काल, लायंस क्लब ने सभी जगह बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की है. गणेश जोशी ने कहा उनके विभाग संभालते ही उन्होने विभागों की कार्यशैली सुधारने का काम किया. उन्होंने कठोर फैसले लिये हैं. जिसके तहत उन्होंने पहले ही दिन 160 अटैचमेंट को समाप्त किये. अगले दिन 46 अटैचमेंट समाप्त किये.

पढ़ें-मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक बार फिर कांग्रेस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा उन्हें कांग्रेस पर बड़ा तरस आता है. अब क्या करें वह सभी बेरोजगार हो गए हैं. उनके सभी धंधे समाप्त हो गए हैं. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह सुनना बंद कर देती है. जब वह सत्ता से बाहर रहती है तो उनको दिखाई देना बंद हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details