मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लायंस क्लब मसूरी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस मौके पर लायंस क्लब के समस्त अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब जैसी संस्थाएं कई पहलुओं पर सरकार की मदद करती हैं. उन्होंने कहा लायंस क्लब गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में अहम योगदान निभाती है. वह समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करती है.
गणेश जोशी ने कहा मसूरी में हर साल होने वाले लायंस क्लब के चुनाव को लेकर काफी हलचल रहती है. उन्होंने चुनाव जीतने वालों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक हितों में कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा सरकारी स्तर से जो भी मदद लायंस क्लब चाहेगी उनको दी जाएगी. उन्होंने कहा आजादी के 70 साल से ज्यादा हो गए हैं, परंतु अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में इन संस्थाओं का सामाजिक और लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिये जाने वाले योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
पढ़ें-नैनीताल डेमोग्राफी चेंज मामले में एक्शन, SSP ने गठित की विशेष जांच टीम