देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट आने में तो अभी काफी समय है. ऐसे में सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता हार-जीत का गुणा भाग करने में जुटे हुए हैं. सभी अपनी जीत और दूसरे की हार का दावा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस में तो अभी से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है, जिस पर बीजेपी ने चुटकी ले रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे ही सीएम बनेंगे. इस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठा देगी.
दरअसल, लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बयान इन दिनों चर्चाओं में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वे या तो सीएम बनेंगे या फिर घर बैठेंगे, इसके अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है. इस पर जब कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत के इस बयान पर तंज कसा है.
पढ़ें-हरदा के दिल की बात, 'बेटे के लिए मांगा था टिकट, धामी ने BJP को शर्मसार होने से बचा लिया'