उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM बनूंगा या घर बैठूंगा: हरदा के बयान पर बोले धन सिंह- लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठा देगी - हरीश रावत बनेगे मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में चुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सियासी तीर अभी भी जारी है. हरीश रावत के सीएम बनने वाले बयान पर बीजेपी नेता उन पर तंज कस रहे हैं. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता हरीश रावत को घर ही बैठा देगी.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Feb 17, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 5:50 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट आने में तो अभी काफी समय है. ऐसे में सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता हार-जीत का गुणा भाग करने में जुटे हुए हैं. सभी अपनी जीत और दूसरे की हार का दावा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस में तो अभी से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी शुरू हो गई है, जिस पर बीजेपी ने चुटकी ले रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वे ही सीएम बनेंगे. इस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठा देगी.

दरअसल, लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बयान इन दिनों चर्चाओं में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वे या तो सीएम बनेंगे या फिर घर बैठेंगे, इसके अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है. इस पर जब कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत के इस बयान पर तंज कसा है.

हरीश रावत पर धन सिंह रावत का तंज

पढ़ें-हरदा के दिल की बात, 'बेटे के लिए मांगा था टिकट, धामी ने BJP को शर्मसार होने से बचा लिया'

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत यूं तो किसी भी तरह के बयान कभी भी दे देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार वाकई वह घर बैठने वाले हैं. लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठाने जा रही है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत गुरुवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया है.

पढ़ें-चुनाव परिणाम से पहले हरीश रावत ने फिर छोड़े 'चुनावी तीर', कहा- सरकार बनी तो देंगे 'मुंडन पेंशन'

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के इस बयान पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले कैंडिडेड में हरीश रावत भी शामिल हैं. जब 10 मार्च को परिणाम आएंगे तो सबको पता चला जाएगा कि हरीश रावत अपनी सीट से कितने बंपर वोटों से जीत कर आए हैं. भाजपा को 10 तारीख का इंतजार करना चाहिए. कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details