उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पहुंचे त्यूणी, सुनीं ग्रामीणों की समस्या - Cabinet Minister Banshidhar Bhagat visited tiuni

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत त्यूणी पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्या को सुना. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत त्यूणी दौरा
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत त्यूणी दौरा

By

Published : Jun 6, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:35 PM IST

विकासनगर: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने चकराता विधानसभा के दूरस्थ तहसील त्यूणी का दौरा किया. उन्होंने वहां मंडल कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भाजपा मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा की प्रभारी मंत्री का दायित्व है कि वह अपने जिले के सभी विधान सभाओं की चिंता करें. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर त्यूणी मंडल से भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलनी चाहिए.

कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए सेवा ही संगठन में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खाद्यान्न को लेकर कुछ समस्या सामने आई है. ऑनलाइन राशन कार्ड मामले में उन्होंने डीएसओ से बात की और उन्हें 15 और 16 जून को त्रिवेणी में कैंप लगाकर सभी राशन कार्ड ऑनलाइन करने का निर्देश दिया.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर का त्यूणी दौरा

पढ़ें: विकासनगर में गांजे के साथ एक गिरफ्तार, रायपुर में लाखों की शराब चोरी

अन्य पंचायतों में जिसका भी राशन कार्ड अटैच हैं, उसे तत्काल निरस्त किया जाए. देवदार क्षेत्र से दो राशन डीलरों की जनता से राशन का किराया लिए जाने पर डीएसओ से 2 दिन भीतर जवाब मांग कर कार्रवाई करने के निर्देष दिए.

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि किसी भी पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कहा कि जिन्हें राशन संबंधी समस्या है, उनके लिए 2 दिन त्यूणी में 15 व 16 जून को राशन कार्ड ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details