उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्ष्मण झूला पुल को बंद करने के आदेश का व्यापारियों ने किया विरोध, बंद की दुकान - बंद

ऋषिकेश में प्राचीन लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने के आदेश के बाद एक ओर जहां व्यापारी नाराज हैं तो वहीं दुसरी ओर स्थानीय लोग पुल को बंद करने के पक्ष में हैं.

ऋषिकेश में प्राचीन लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने के आदेश के बाद,व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनेप्रतिष्ठान बंद कर लिए.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:49 PM IST


देहरादून: ऋषिकेश में प्राचीन लक्ष्मण झूला पुल को बंद किए जाने के आदेश के बाद व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए . व्यापारियों का कहना है कि जब तक पब्लिक के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक वे इसी तरह से अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ऋषिकेश में प्राचीन लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने का विरोध.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुल के बंद होने पर उनके व्यापार पर खासा असर पड़ेगा. यही कारण है कि वे लोग पुल के बंद होने का विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों की मांग है कि पुल को बंद करने से पहले किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि यहां की स्थानीय जनता और आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. स्थानीय व्यापारियों ने कुरुक्षेत्र में बंद के आह्वान पर सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.

हालांकि स्थानीय जनता के विरोध के बाद भी पुल को बंद नहीं किया गया है. अधिकारियों के बैठकों का दौर जारी है. अब देखना यह होगा कि इस विषय पर प्रशासन क्या निर्णय लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details