उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Impact: अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मृत सुअरों को दफनाने की जगह होगी चिन्हित, ये है मेयर का प्लान

पिछले दिनों ऋषिकेश में अफ्रीकन स्वाइन फीवर इन्फेक्टेड सुअरों को मौत के बाद खुले में ही छोड़ दिया गया था. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया. अब मामले में निगम ने मृत सुअरों को दफनाने के लिए जगह चिन्हित करने की कवायद तेज कर दी है.

place to bury pigs carcasses will be marked in Rishikesh
सुअरों के शव को दफनाने की जगह होगी चिन्हित

By

Published : Jul 13, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 6:03 PM IST

ऋषिकेश: शहर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से सुअरों की हो रही मौतों पर निगम की लापरवाही सामने आई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई है. अब मृत सुअरों को दफनाने के लिए जगह चिन्हित करने की कवायद तेज कर दी गई है.

बता दें कि नगर क्षेत्र में अफ्रीकन स्वाइन फीवर इन्फेक्टेड सुअरों की मौत होने पर शवों को खुले में छोड़ने का मामला सामने आया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है. नगर निगम अब प्रशासन के सहयोग से संक्रमित सुअरों के शवों को दफनाने के लिए स्थान चिन्हित कर रहा है. चिन्हित स्थान पर ही अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरने वाले सुअरों के शवों को दफनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पौड़ी में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 35 सुअरों की मौत, रिपोर्ट में खुलासा

मामले में मेयर अनीता ममगाईं ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि ईटीवी भारत ने संक्रमित सुअरों के शव खुले में पड़े होने के मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन हरकत में आये हैं.

सुअरों के शव को दफनाने की जगह होगी चिन्हित

महापौर अनीता ममगाईं ने कहा इसको लेकर बाकायदा एक मीटिंग बुलाकर जमीन चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में सुअरों की मौत होने से क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले को लेकर निगम प्रशासन लापरवाही नहीं बरतने वाला है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में खुले में फेंके जा रहे अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरे सूअर, गंगा में भी जा रहे वायरस

Last Updated : Jul 13, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details