देहरादून:राजधानी के पुरकल गांव स्थित बौद्ध मठ के अधिन आने वाले 'शाक्य स्कूल' में नेपाली शिक्षक के आत्महत्या का मामला अब नया मोड़ ले सकता हैं. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक के सुसाइड नोट और ऑडियो क्लिपिंग वाले सबूत के आधार मृतक के परिजन और स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को तहरीर देने की तैयारी है. तहरीर में शिक्षक को खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोप के तहत कुछ लोगों पर कानूनी कार्रवाई का शिकंजा भी कस सकता हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि शिक्षक ने आत्महत्या करने पहले अपने सुसाइड नोट और ऑडियो क्लिप में यह बताने का प्रयास किया कि स्कूल में बच्चों के मारपीट व प्रताड़ना वाले मामले में मठ के गुरू को बदनाम करने की साजिश की गई, जिससे दुःखी होकर शिक्षक ने आत्महत्या को गले लगाया. हालांकि, इस मामलें की वास्तविकता पर पुलिस घटना के बाद से जांच पड़ताल में जुटी है.
बता दें, दो दिन पहले तक जो धार्मिक बौद्ध मठ का स्कूल नेपाली बच्चों की पिटाई प्रताड़ना जैसे मामलों में चर्चा पर था. अब वह मठ शिक्षक आत्महत्या मामले में सबकी जुबान पर है. सोमवार पोस्टमार्टम होने के बाद अब मृतक परिजनों और स्कूल प्रबंधन द्वारा आत्महत्या के उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग चल रही है. ऐसे में मंगलवार इस विषय पर शिक्षक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी जा सकती है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
पढ़ें- निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए नरेश बंसल, हुआ भव्य स्वागत