देहरादून: बीएसपी प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. मायावती का कहना है कि हमें गठबंधन से नुकसान होता है. ऐसे में बीएसपी यूपी-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में आगामी चुनाव में बीएसपी की जीत तय है.
उत्तराखंड में बीएसपी का वोट बैंक
2002 में बीएसपी को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर जीत मिली थी और कुल वोटों का शेयर 10.93 फीसदी था. वहीं 2007 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को आठ सीटों पर जीत मिली थी. जिनमें से छह सीटें हरिद्वार और दो सीटें उधमसिंह नगर जिले की थीं. 2012 में बीएसपी की सीटों पर गिरावट आई और उसे सिर्फ तीन विधानसभा सीटों पर ही जीत मिली. वहीं 2017 में बीएसपी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी.
रामनगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन.
रामनगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन
रामनगर नगरपालिका स्थित अंबेडकर पार्क में बसपा कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती के 65वें जन्मदिन पर केक काटा और एक दूसरों को मुबारकबाद दी. वहीं, इस मौके पर बसपा लोकसभा प्रभारी विनोद अंजाना ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों, पिछड़ों और गरीबों की हितेषी सदा रही है. उन्होंने दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किए.
उन्होंने कहा कि मायावती सबको साथ लेकर चलती है और महिलाओं की हमेशा से ही हितेषी रही हैं. जो महिलाओं का दु:ख नहीं देख पाती. उन्होंने कहा कि 2022 में हम रामनगर से बसपा का उम्मीदवार नगर से उतार सकते हैं. इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने निर्धन लोगों को कंबल भी वितरित किए. इस दौरान बसपा लोकसभा प्रभारी विनोद अंजाना नवाब अहमद, फरीद अख्तर, साकिर सैफी, मंजू देवी, पनीराम, महिपाल सिंह, दयाराम, अनीश खान, इरफान अंसारी, अशफाक अहमद आदि मौजूद रहे.