देहरादून: कोरोना लॉकडाउन के कारण इन दिनों अपने बच्चों की स्कूली किताबों को लेकर अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है. लेकिन अभी भी कई अभिभावक ऐसे हैं जो अपने बच्चों के लिए किताबें नहीं खरीद पायें हैं. ऐसे में प्रशासन ऐसे लोगों के लिए खास प्रबंध करने जा रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को स्कूली किताबों की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खुलने की इजाजत दे दी है. वहीं, देहरादून में भी 100 वार्डों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में किताबों की दुकान खुलने की जल्द ही छूट दे दी जाएगी.