ऋषिकेश:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को श्री दुर्गा मंदिर को मानव बम से उड़ा देने की धमकी मिलने पर मंदिर समिति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. यह पत्र मिलने बाद मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.तत्काल मंदिर समिति के पदाधिकारी इसकी सूचना को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्रअधिकारी को इस मामले की सूचना दी गई. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को मंदिर के पुजारी मंदिर का गेट खोलने के लिए पहुंचे गेट खोलने के बाद अंदर एक पत्र बरामद हुआ जिसमें मंदिर को मानव बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. साथ ही उस पत्र में आईएसआईएस का भी जिक्र किया गया था. मंदिर के पुजारी द्वारा पत्र मिलने की सूचना तत्काल मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी गई जिसके बाद सही पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और धमकी भरा पत्र लिखें उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास शिकायत के लिए पहुंचे. लिखित शिकायत मिलने के बाद अप पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है