उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध ने दी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप - bomb threat rishikesh

शिकायत के अनुसार बृहस्पतिवार को सुबह श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी भूपेंद्र बडोनी प्रतिदिन की तरह मंदिर के कपाट खोलने पहुंचे थे. पुजारी ने कपाट खोल कर देखा तो वहां एक पत्र मिला था. जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

rishikesh
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 3, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:56 PM IST

ऋषिकेश:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को श्री दुर्गा मंदिर को मानव बम से उड़ा देने की धमकी मिलने पर मंदिर समिति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. यह पत्र मिलने बाद मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.तत्काल मंदिर समिति के पदाधिकारी इसकी सूचना को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्रअधिकारी को इस मामले की सूचना दी गई. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

संदिग्ध ने दी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी.

रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को मंदिर के पुजारी मंदिर का गेट खोलने के लिए पहुंचे गेट खोलने के बाद अंदर एक पत्र बरामद हुआ जिसमें मंदिर को मानव बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी. साथ ही उस पत्र में आईएसआईएस का भी जिक्र किया गया था. मंदिर के पुजारी द्वारा पत्र मिलने की सूचना तत्काल मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दी गई जिसके बाद सही पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और धमकी भरा पत्र लिखें उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास शिकायत के लिए पहुंचे. लिखित शिकायत मिलने के बाद अप पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है

धमकी भरा पत्र.

पढ़ें-CAA पर बीजेपी का जनजागरण जारी, 15 जनवरी तक के कार्यक्रम तय

वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पर्वतीय सांस्कृतिक एवं जन कल्याण समिति के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पत्र डालने के पीछे किसी शरारत है, पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना में जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिलेंगे, उनका हैंडराइटिंग मिलान किया जाएगा.

इस पूरे मामले में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने का मामला उनके संज्ञान में आया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details