देहरादूनःउत्तराखंड फिल्म निर्देशक और निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. बीते साल प्रदेश में कई बॉलीवुड हिंदी फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग हुई थी. इस बार भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग फ्लोर पर है. इसी क्रम में इनदिनों बॉलीवुड Dairy of Mary Gomez की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.
बता दें कि इन दिनों राजधानी देहरादून में स्थित एक निजी कॉलेज में बॉलीवुड फिल्म'Dairy of Mary Gomez' की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक सरल राणावत और निर्माता विकी राणावत हैं. इस फिल्म में टेलीविजन की दुनिया के कुछ जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में देहरादून के स्थानीय कलाकारों को भी अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया गया है. जिसे लेकर युवाओं में फिल्मों के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है. साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर प्लेटफार्म भी मिल रहा है. वहीं, बीते साल की तरह ही इस बार भी लगातार फिल्म निर्देशक और निर्माता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.