उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी झड़ीपानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो गंभीर घायल

पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार देर सायं देहरादून मसूरी मार्ग पर स्थित झड़ीपानी के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बाहर निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

mussoorie latest news
मसूरी में सड़क हादसा

By

Published : Aug 20, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:36 PM IST

मसूरी:देहरादून मसूरी मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) झड़ीपानी के पास एक बोलेरो (Mussoorie Jharipani Bolero accident) घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह (Mussoorie Kotwal Digpal Singh) के नेतृत्व में मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार (Mussoorie Naib Tehsildar) भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. नायब तहसीलदार ने बताया कि देर शाम घना कोहरा होने के कारण देहरादून से मसूरी की ओर आ रही जीप यूके07 सी 0882 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर (Mussoorie Jharipani road accident) गई. जिसमें सवार राकेश थपलियाल (34) पुत्र नथीराम थपलियाल निवासी बार्लोगज व जमीर अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी झड़ीपानी गंभीर रूप से घायल हो गए.

झड़ीपानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो.
पढ़ें- मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बचाई दो घायलों की जान, अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल, प्राइवेट बस से हुई थी टक्कर

घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ फायर सर्विस के जवानों के द्वारा रेस्क्यू किया गया. इसके बाद उन्हें 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय लाया गया. उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उनके द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details