उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर के साहिया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों का हुआ हेल्थ चेकअप

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने साहिया में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस मेले में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे. उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई.

health fair organized in Sahiya
साहिया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

By

Published : Apr 22, 2022, 6:53 PM IST

विकासनगरः कालसी ब्लॉक के साहिया में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया. इस दौरान डॉक्टरों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही उन्हें निशुल्क दवा वितरण भी किया गया. वहीं, मेले में अन्य विभागों के स्टॉल भी लगाए गए. जहां सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

दरअसल, कालसी ब्लॉक के साहिया मंडी परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आज कालसी ब्लॉक के साहिया में स्वास्थ्य मेला लगाया गया. मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य स्टॉल भी लगाए गए हैं. ताकि एक ही जगह पर ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद

वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी मेले का आयोजन किया गया है. मेले में कई प्रकार की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही मरीजों को दवा भी दी जा रही है. अभी तक करीब 300 लोगों का पंजीकरण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details