देहरादून:उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ब्लैक फंगस से अब तक प्रदेश में 133 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 590 है.
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को ब्लैक फंगस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, आज कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 381 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है.