उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 237, अब तक 20 की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:11 PM IST

उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 237 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ब्लैक फंगस के 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

black fungus
ब्लैक फंगस

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तो कम हो गई है, लेकिन अब ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 237 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के आंकड़े.

देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के 216 मामले सामने आए हैं. इसमें 16 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक की मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 19 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःमंगलवार को मिले 981 नए संक्रमित, 2062 हुए स्वस्थ, 36 ने हारी जंग

ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी होगी. जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा सके.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details