देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा दमखम से तैयारी में जुटी हुई है. इन तैयारियों को और अधिक धार देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिवसीय देहरादून प्रवास पर आए थे. हालांकि, प्रवास के पहले दिन बीएल संतोष की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कोर कमेटी के साथ बैठक हुई. इसमें आगामी प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई. जबकि दूसरे दिन बैठक के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों, आईटी सेल और मीडिया प्रभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.
चुनाव 2024: बीएल संतोष ने दिए BJP पदाधिकारियों को चुनावी मंत्र, सोशल मीडिया और IT टीम की होगी ट्रेनिंग - उत्तराखंड भाजपा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भाजपा पदाधिकारियों को चुनावी मंत्र दिए. बीएल संतोष ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही सोशल मीडिया और आईटी सेल के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की.
दो दिवसीय बैठक की समाप्ति के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी पार्टी के जो कार्यक्रम तय किए गए हैं, उसको नीचे स्तर तक पहुंचाने के लिए मोर्चा की क्या भूमिका रहेगी, इसपर भी चर्चा की गई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया और आईटी सेल के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. बैठक में पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का मार्गदर्शन मिला है. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका विजय की ओर बढ़े और कार्यक्रमों का स्वरूप पॉजिटिव दिशा में बढ़े, इसको लेकर बीएल संतोष का मार्गदर्शन मिला है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में अमृत कलश यात्रा निकालेगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में हुआ फैसला, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया और आईटी टीम को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके लिए तय किया गया है कि प्रदेश, जिला और मंडल स्तर तक के सोशल मीडिया और आईटी टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय संगठन से भी प्रवेक्षक आएंगे. इसके अलावा मोर्चों के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर पर बेहतर पकड़ बनाने जैसे संबंधित मार्गदर्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम यही है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए.