उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बीजेपी का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, घर घर से मिट्टी लेकर बनेगी 75 पौधों की अमृत वाटिका - मसूरी बीजेपी समाचार

Meri Mati Mera Desh program in Mussoorie बीजेपी ने मेरी माटी मेरा देश नाम का अनोखा अभियान शुरू किया हुआ है. इस अभियान के तहत हर घर से मिट्टी को कलश में इकट्ठा किया जा रहा है. गांव वाले इलाको में हर गांव और शहरों में हर वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी.

Mussoorie BJP News
मसूरी बीजेपी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 3:01 PM IST

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

मसूरी:शहर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मसूरी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के घरों से मिट्टी को कलश में डालकर एकत्रित किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश के नारे लगाए गए.

हर घर से इकट्ठा की जा रही है मिट्टी

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत और महामंत्री कुशाल राणा ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय अखंडता का प्रतीक है. शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुट्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक पर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी है. यह अभियान पर्यावरण के लिए अमृत साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर तक अमृत वाटिका के रूप में फल और छायादार पौधों को लगाकर अपना कर्तव्य निभाना है.

हर गांव और वार्ड में बनेगी अमृत वाटिका

घर-घर से इकट्ठा की जा रही है मिट्टी: यह अभियान बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक चलेगा, जिससे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकें. उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के जरिए भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देती नजर आ रही है. मेरी माटी मेरा देश अभियान को भाजपा संगठन के नेता लगातार जन जन तक पहुंचाने का आह्वान कर रहे हैं.

75 पौधों से बनेगी अमृत वाटिका: राकेश रावत ने बताया कि अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर से मिट्टी और शहरी क्षेत्र के हर घर से एक चुटकी अक्षत कलशों में एकत्रित करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव और शहरों में प्रत्येक वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम: सीएम धामी ने दिखाई अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी, दिल्ली के लिए किया रवाना

Last Updated : Oct 30, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details