ऋषिकेश: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं, आज गैरसैंण से ऋषिकेश लौटे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद अग्रवाल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद को उत्तराखंड का सीएम बनाओ के नारे लगाए. अब इस नारे के बाद पार्टी में खलबली मच सकती है.
गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद से ही लगातर भाजापा अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. वहीं, विपक्ष के पास भी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए नही बचा है. लेकिन, आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल गैरसैंण से ऋषिकेश पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.