उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए 'प्रेमचंद को सीएम बनाओ' के नारे - speaker premchand aggarwal

आज गैरसैंण से ऋषिकेश लौटे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद अग्रवाल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद को उत्तराखंड का सीएम बनाओ के नारे लगाए. अब इस नारे के बाद पार्टी में खलबली मच सकती है.

विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Mar 8, 2020, 8:36 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं, आज गैरसैंण से ऋषिकेश लौटे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद अग्रवाल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद को उत्तराखंड का सीएम बनाओ के नारे लगाए. अब इस नारे के बाद पार्टी में खलबली मच सकती है.

गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद से ही लगातर भाजापा अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. वहीं, विपक्ष के पास भी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए नही बचा है. लेकिन, आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल गैरसैंण से ऋषिकेश पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

ऋषिकेश पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में मनीष सिसोदिया को टक्कर देने वाले रवि नेगी पहुंचे उत्तराखंड, सिसोदिया के लिए कही ये बड़ी बात

वहीं, स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, प्रेमचंद अग्रवाल जैसा हो' के नारे भी लगाए. भजापा कार्यकर्ताओ के प्रेमचंद अग्रवाल को मुख्यमंत्री बनाये जाने वाले नारे के बाद अब पार्टी के भीतर चर्चाएं बढ़ सकती हैं. दरअसल, बीते दिनों भी उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोरों पर थीं. अब देखना होगा कि इस नारे के बाद क्या चर्चाएं उठती हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details