उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में संगठन को मजबूत कर रही BJP, संगठनात्मक जिलों की बढ़ाएगी संख्या - उत्तराखंड बीजेपी संगठनात्मक जिलों की संख्या

उत्तराखंड में बीजेपी के 14 संगठनात्मक जिले हैं. जिनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की मानें तो इनकी संख्या बढ़ाकर 19 किया जाएगा. इससे कार्यकर्ताओं को सहूलियत मिलेगी. साथ ही कार्यक्रम सही तरीके से धरातल पर पहुंच पाएगी.

Uttarakhand BJP
उत्तराखंड में बीजेपी

By

Published : Apr 13, 2022, 5:21 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में बीजेपी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी उत्तराखंड में अपने संगठनात्मक जिलों की संख्या में भी विस्तार करने जा रही है. प्रदेश में बीजेपी के अभी 14 संगठनात्मक जिले हैं, जिन्हें अब बढ़ाकर 19 किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में लगातार संगठन का काम बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संगठन की ओर से यह रणनीति बनाई गई है कि जिन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को कई किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती है, उन जिलों की संख्या बढ़ाकर दूरी को कम कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि अभी पार्टी के प्रदेश में संगठनात्मक रूप से 14 जिले हैं, जिसमें से 13 प्रशासनिक हैं और एक संगठनात्मक है.

उत्तराखंड में संगठन को मजबूत कर रही बीजेपी.

ये भी पढ़ेंःतो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह!

कई जिले भौगोलिक दृष्टि से बड़े हैं, वहां पर पार्टी के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में कठिनाइयां सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. इसी के चलते पार्टी विचार कर रही है कि इस तोड़कर छोटा किया जाए, ताकि कार्यकर्ताओं को सहूलियत हो और पार्टी के कार्यक्रम सही तरीके से धरातल पर पहुंच पाए.

उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में कार्यकर्ताओं को 100 किलोमीटर तक अपने जिलों के कार्यक्रमों के लिए जाना पड़ रहा है. ऐसे में इस दूरी को कम करने के लिए पार्टी इस पर विचार कर रही है. साथ ही पार्टी के महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि पार्टी के 14 जिलों में भौगोलिक दृष्टि से बड़े जिलों को तोड़कर 19 जिलों के रूप में बनाने पर विचार चल रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details