उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा ने फाइनल किये तीन नाम, हाईकमान लेगा अंतिम फैसला, 16 अगस्त को होगा नॉमिनेशन - भाजपा स्टेट पार्लियामेंट की बोर्ड की बैठक

बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसे लेकर भाजपा स्टेट पार्लियामेंट की बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में बागेश्वर उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है. तीन नामों के पैनल को फाइनल करने के लिए हाईकमान के पास भेजा गया है. साथ ही बताया गया कि 16 अगस्त भाजपा पूरे दल बल के साथ नामांकन करेगी.

Bageshwar by election latest news
बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा ने फाइनल किये तीन नाम

By

Published : Aug 11, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 6:13 PM IST

देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर के बीती देर रात भाजपा स्टेट पार्लियामेंट की बोर्ड की अहम बैठक हुई. बैठक में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर रणनीति के साथ ही उम्मीदवारों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कई घंटों के मंथन के बाद भाजपा स्टेट पार्लियामेंट बोर्ड ने तीन नामों पर सहमति बनाई है. जिन्हें हाईकमान के पास भेजा गया है.

बागेश्वर विधानसभा सीट का इतिहास

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर हुई बैठक के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाकर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा गया है. जिसे भी पार्टी प्रत्याशी बनाएगी, सभी लोग उसके साथ प्रचार में जुटेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पार्टी ने तीन नामों के पैनल को प्रत्याशी चयन के लिए केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड को भेजा है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर से बागेश्वर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि बागेश्वर की जनता अपने प्रिय नेता चंदन राम दास को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस को आईना दिखाएगी.
पढ़ें-'बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जमानत जब्त', महेंद्र भट्ट ने जीत का किया दावा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव की पिछले दो महीने से तैयारी कर रही है. सांगठनिक दृष्टि से पहले ही भाजपा ने शक्ति केंद्र और बूथ स्तर की बैठकें कर ली हैं. बागेश्वर में CM धामी के साथ साथ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के कार्यक्रम भी हो चुके हैं. महेंद्र भट्ट ने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए चुनाव प्रबंधन टोली ने संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा की. बैठक में सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है. तीन नामों का पैनल सेन्ट्रल पार्लियामेंट बोर्ड को भेजा गया है. केंद्र से नाम तय होने के बाद शीघ्र ही नॉमिनेशन की तारीख भी पार्टी घोषित कर देगी.

Last Updated : Aug 11, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details