देहरादून: बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम अपने तीन दिवसीय प्रवास पर सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे. आज दुष्यंत पार्टी द्वारा आयोजित ज्योतिबा फूले कार्यक्रम में कई जगहों पर शामिल हुए. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी पहले देहरादून और फिर विकासनगर के कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं देर शाम दुष्यंत गौतम ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर उत्तराखंड के सभी सांसदों के साथ बैठक की. जिसमें पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे.
मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम तक चली इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहे. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बैठक में शामिल रहे. बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ चुनाव के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गई. वही सरकार की कामों और उपलब्धियों के बारे में भी सांसदों से फीडबैक लिया गया.
ये भी पढ़ें:गेहूं काट रही महिलाओं के बीच पहुंचे हरदा, MSP कम होने पर सरकार को घेरा