उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम ने अपने निजी आवास पर लगाए ध्वज और स्टीकर

मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के जरिए बीजेपी ने प्रदेश के 10 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाते सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Feb 12, 2019, 1:13 PM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनता को लुभाने और उनकी राय जानने के लिए बीजेपी ने देशभर में मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम की शुरूआत की है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर पर पार्टी का ध्वज और स्टीकर लगाकर की.

अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाते सीएम त्रिवेंद्र

पढ़ें- पिथौरागढ़ में यूनिवर्सिटी खोलने की फिर उठी मांग, सीमांत जिले के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रही उच्च शिक्षा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिफेंस कालोनी स्थित अपने घर पर भाजपा का झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको गर्व है कि उनका परिवार बीजेपी से जुड़ा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने घर में बीजेपी का झंडा लगाने और उसकी फोटो #MeraParivarBhajapaParivar के साथ शेयर करने की अपील की.

मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के जरिए बीजेपी ने 10 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने घरों में पार्टी का ध्वज और स्टीकर लगाएंगे. पार्टी की ओर से ये कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है. बता दें, बीजेपी का यह कार्यक्रम 12 फरवरी यानी आज से 2 मार्च तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details