उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP ने MLA पूरन फर्त्याल को दिया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब - uttarakhand news

विधानसभा में सरकार के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने विधायक पूरन फर्त्याल को नोटिस थमाया है. साथ ही एक सप्ताह में जवाब भी मांगा है.

देहरादून
विधायक पूरन फर्त्याल को थमाया नोटिस

By

Published : Sep 26, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 4:21 PM IST

देहरादून: लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल को आज पार्टी ने नोटिस थमा दिया और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. लंबे समय से बगावती तेवरों से चर्चा में चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है.

विधायक पूरन फर्त्याल को दिया गया नोटिस.

वह कई जगहों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं, विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने के बाद से इस मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया. जिस पर प्रदेश संगठन ने अब एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया है.

विधायक पूरन फर्त्याल को थमाया नोटिस

ये भी पढ़ें:देहरादून: जिला योजना समिति के चुनाव कराने की मांग

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि विधायक पूरन फर्त्याल को पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. जब उनकी समस्या को पार्टी और सरकार के कई फोरम पर सुना जा चुका है तो उसके बावजूद भी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन का प्रस्ताव उनके द्वारा क्यों लाया गया. इस पर उनसे जवाब मांगा गया है.

बंशीधर भगत ने कहा कि यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और इस संबंध में उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. उनके जवाब आने के बाद ही इस विषय पर आगे फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details