उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा, ये रहेगा कार्यक्रम - 5 दिसंबर का उत्तराखंड पहुंचेंगे जेपी नड्डा

अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पदाधिकारियों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

BJP president JP Nadda news
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Nov 21, 2020, 7:23 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी राज्यों के प्रवास पर हैं. इसी कड़ी में उनका आगामी 5, 6 और 7 दिसंबर को उत्तराखंड दौरा फाइनल हो गया है.

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर तिथियां घोषित हो गई है. वे 5 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वह प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और 2022 के चुनाव को लेकर उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा भी करेंगे.

पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, लव जिहाद के नाम पर सांप्रदायिकता बर्दाश्त नहीं

विनय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे से उत्तराखंड बीजेपी संगठन को काफी मजबूती मिलेगी. क्योंकि, वे प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों से गहन विचार-विमर्श करेंगे. यह भाजपा की रीति नीति का एक हिस्सा है. इससे पहले भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह ने सभी राज्यों में तीन-तीन दिन का प्रवास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details