देहरादून:उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर तेज है. इसी बीच हाईकमान के बुलाने पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से दिल्ली रवाना हो गये हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली में ही मौजूद हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीएम फेस को लेकर दिल्ली से कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत विधायकों का एक धड़ा जहां एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में खड़ा है तो वहीं, दूसरा बड़ा खेमा विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चाहता है. ऐसे में अब अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा.
वहीं, आज शाम बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक होनी थी, जिसे कैंसिल करते हुए मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि कल सुबह पुष्कर सिंह धामी के साथ होने वाली बैठक को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
राजधानी देहरादून में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी संगठन शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए भाजपा मुख्यालय में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को सीधे आमजन से जोड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर हर वर्ग और उम्र के व्यक्ति को जोड़ा जाएगा.