उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: BJP का वेबिनार, शिक्षा मंत्री ने बताया राज्य में उठाए कौन से कदम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वेबिनार के जरिये बीजेपी नेताओं से चर्चा की. उत्तराखंड में भी इस नीति के सफल क्रियान्वयन को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी.

Education Minister Arvind Pandey
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

By

Published : Sep 7, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 9:48 AM IST

देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत सरकार के लिए बेहद अहम है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी और सरकार में तमाम बड़े चेहरे अलग-अलग मंचों से बात करते दिखाई दिए हैं. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक वेबिनार में प्रतिभाग किया, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी. वेबिनार में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) भाजपा बीएल संतोष, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन ने भी प्रतिभाग किया.

इस वेबिनार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए जो बातें कहीं, वो इस तरह हैं.

  • नीति के अध्ययन के लिए प्रदेश में टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है.
  • विचार परिवार के संगठनों और शिक्षकों के विभिन्न समूहों/ संगठनों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में बैठक की जा चुकी है.
  • शिक्षक दिवस (5 सितंबर 2020) के अवसर पर शिक्षकों के साथ वेबिनार के माध्यम से संवाद स्थापित कर सुझाव लिए गए.
  • प्रदेश के सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट दिया गया है.
  • प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रचार किया जा रहा है.

पढ़ें- ऋषिकेश: 5वीं फेल शख्स ने खोली फर्जी कंपनी, लगाया करोड़ों का चूना

बता दें, देश में नई शिक्षा नीति आने के बाद अब प्रदेश स्तर पर भी इस नीति को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी शिक्षा विभाग ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसके अध्ययन की जिम्मेदारी इस टास्क फोर्स के शिक्षकों को दी गई है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details