देहरादून:उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार देर शाम को अपने उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बीजेपी में यहां से दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी थी कि प्राथमिकता प्रकाश पंत के परिवार को ही दी जाएगी. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
बीजेपी ने पिथौरागढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में चंद्रा पंत को ही चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट कुमाऊं मंडल की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. ऐसे में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी इस सीट को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है. पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस का जलवा भी रह चुका है.