उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नड्डा ने कौशिक से लिया राहत कार्यों का फीडबैक, 24 अक्टूबर तक BJP के सभी कार्यक्रम निरस्त

उत्तराखंड में आई आपदा के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए आज रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फोन पर राहत कार्यों का फीडबैक लिया.

bjp-national-president-jp-nadda
जेपी नड्डा ने कौशिक से राहत कार्यों का लिया फीडबैक

By

Published : Oct 20, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 10:13 PM IST

देहरादून: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फोन कर प्रदेश में आपदा के बाद राहत कार्यों की जानकारी ली. वहीं, संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी संगठन के सभी कार्यक्रम आगामी 24 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.

24 अक्टूबर तक BJP के सभी कार्यक्रम निरस्त

बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि आपदा के चलते पार्टी ने 24 अक्टूबर तक सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. इन दिनों पार्टी में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किये जा रहे थे, जिनमें तकरीबन 20 से ज्यादा सम्मेलन आयोजित किये जाने थे, लेकिन प्रदेश में आई भीषण आपदा को देखते हुए पार्टी ने 24 अक्टूबर तक सारे कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:आपदा से उत्तराखंड को 5 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान, CM धामी ने की जन सहयोग की अपील

उन्होंने कहा कि पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम इस दौरान होना था. पूरे देश में पीएम मोदी के जन्मदिन पर (18 सितंबर) ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किए जाने की खुशी में बीजेपी जश्न मनाने का कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी, जिसे आपदा के चलते रद्द कर दिया गया है.

कुलदीप कुमार ने बताया कि कोरोना काल में राहत कार्यों के लिए स्थापित कॉल सेंटर पूर्व की भांति कार्य कर रहे हैं और बूथ स्तर तक जुड़े हैं. कुमाऊं क्षेत्र में जिलाध्यक्ष और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने राहत कार्यों में मदद के लिए फोन पर वार्ता की. उन्होंने तत्काल टीमों का गठन कर प्रभावित स्थलों में पहुंचने के निर्देश दिए. वहीं, प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राशन किट, कपड़े और जरूरी सामान जरूरतमंदों को मुहैया कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 20, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details