उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक उमेश शर्मा के ऑडियो पर पार्टी में तनाव, अधिकृत प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप - भाजपा विधायक उमेश शर्मा

राज्य में भाजपा विधायक उमेश शर्मा के कथित ऑडियो के सामने आने से लोगों में हलचल है. खास बात यह है कि भाजपा के ही अधिकृत प्रत्याशी बीर सिंह चौहान ने पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाकर कथित ऑडियो मामले पर सियासत गर्म कर दी है.

भाजपा विधायक उमेश शर्मा ऑडियो आया सामने.

By

Published : Oct 5, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:55 AM IST

देहरादून:विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले दिनों अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत बीजेपी से बाहर किए गए थे. विधायक को पार्टी से बाहर करने के बाद लगा था कि पार्टी के अंदर अनुशासन मजबूत होगा, लेकिन उनके व्यवहार को देखकर लगता है कि कांग्रेस से आए विधायकों को भाजपा की रीति-नीति रास नहीं आ रही है.

ऐसा ही कुछ पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के तौर पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वीर सिंह चौहान के बयानों से अंदाजा लगाया जा रहा है. दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा विधायक उमेश शर्मा का एक कथित ऑडियो सामने आया है. जिसमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को वोट देने के बजाय कुछ लोगों से निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने की बात कही गई है.

भाजपा विधायक उमेश शर्मा ऑडियो आया सामने.

यह भी पढ़ें:देहरादून: गरीबों को भोजन मुहैया कराने की अनूठी पहल, यहां फ्री में मिलता है खाना

हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन भाजपा के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान ने अपनी ही पार्टी के विधायक उमेश शर्मा काऊ पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा दिया है. वीर सिंह चौहान ने कहा कि ऑडियो में साफ तौर पर विधायक की आवाज में प्रत्याशी को वोट देने की बात कही जा रही है. उमेश शर्मा खुले तौर पर सभाएं कर पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:मजदूर की मृत्यु पर मिलेगा 1 लाख रुपये, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

बता दें कि विधायक उमेश शर्मा भी कांग्रेस से ही भाजपा में आए हैं और उन पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं. इस बीच इस कथित ऑडियो के लीक होने के बाद वीर सिंह चौहान ने विधायक की शिकायत भाजपा महामंत्री खजान दास से कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर कार्रवाई करते हुए पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details