देहरादून:धर्मनगरी हरिद्वार में संत शिरोमणि रविदास महाराज और उनकी शिष्या मीरा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ को लेकर झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. विधायक ने कहा कि ऐसा कुकृत्य करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हाल ही में हरिद्वार में संत शिरोमणि रविदास महाराज और उनकी परम शिष्या मीरा की तस्वीरों को फाड़ कर गंगा में बहा दिया गया. जिससे बाल्मीकि समाज आहत है. उन्होंने इस घिनौनी हरकत करने वाले के खिलाफ सीएम से शिकायत करते गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही कहा कि जल्द सीसीटीवी कैमरे की मदद से असामाजिक तत्व का पता लगाया जाए.
जानिए किस बात पर बिगड़े विधायक देशराज कर्णवाल, मुख्यमंत्री से की शिकायत - संत रविदास की फोटो से छेड़छाड़
देहरादून में झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल पांच सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. जिसमें मुख्य मांग है कि संत रविदास और मीरा की तस्वीरें गंगा में फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
विधायक देश कर्णवाल
पढ़ें:'स्पीक अप इंडिया' के जरिये कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर छोड़े सवालों के तीर
वहीं, बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है. जिसमें महाकुंभ 2021 के बजट के तहत हरिद्वार में महर्षि बाल्मीकि और संत शिरोमणि रविदास महाराज के पवित्र स्थानों का सुंदरीकरण किए जाने की मांग की है. साथ ही नमामि गंगे घाट पर स्थित गुरू रविदास और मीरा की मूर्तियों को संगमरमर से निर्मित किया जाए. इसके अलावा अन्य मांगें भी रखी गई.