टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी साल 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही है. पार्टी की कोशिश है कि 2024 में भी इसी परफॉर्मेंस को बरकरार रखे. इस बीच लोकसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरों को टिकट दिए जाने की भी चर्चाएं हैं. वैसे तो 5 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट पर महिला को टिकट देकर लोकसभा पहुंचाया है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर दो बीजेपी महिला नेत्रियों की चर्चा है.
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम राजनीतिक गलियारों में जोर शोर से चल रहा है तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की सक्रियता भी चर्चाओं में है. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी कुछ नए चेहरों को लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए ला सकती है. इसमें टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले कई बार से सांसद रहीं माला राज्य लक्ष्मी शाह को लेकर लोगों की नाराजगी को देखते हुए टिकट में बदलाव की संभावना है.
जाहिर है कि महिला सांसद का टिकट कटता है तो किसी महिला मजबूत दावेदार को ही विरासत सौंपी जा सकती है. इस दिशा में सोना सजवाण का नाम इसलिए चर्चाओं में है. क्योंकि, सोना सजवाण इन दिनों पार्टी कार्यक्रमों के बहाने टिहरी लोकसभा सीट पर अपने पोस्टर बैनर लगवाने को लेकर चर्चाओं में है. बताया जा रहा है कि टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को मिला इशारा ही उनकी इस सक्रियता की वजह है.
उधर, दूसरी तरफ अल्मोड़ा आरक्षित सीट है और इस सीट पर फिलहाल अजय टम्टा सांसद हैं. यहां भी लोगों की नाराजगी की वजह से टिकट बदले जाने को लेकर राजनीतिक रूप से चर्चाएं चल रही है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम जोर शोर से लिया जा रहा है. हालांकि वो बात अलग है कि रेखा आर्य ने इन चर्चाओं को खुद से अलग करते हुए पार्टी हाईकमान स्तर पर होने वाले फैसले का पालन करने की बात कही है. रेखा आर्य का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वो उसका निर्वहन कर रही हैं और आगे भी कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे निभाएंगी.
ये भी पढ़ेंःआगामी चुनावों को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान, विधानसभा की हारी हुए सीटों पर MP-MLA की लगाई ड्यूटी