देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भाजपा ने कमर कसनी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए भाजपा नेताओं के 1 से 15 सितंबर तक प्रदेशभर के सभी 70 विधानसभाओं में दौरे शुरू हो गए हैं. विधानसभा में दौरा करने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा सहित कई नेताओ की लिस्ट भाजपा ने जारी की है.
प्रदेश की 70 विधानसभा में प्रवास कार्यक्रम की सूची जारी:प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बताया कि विधानसभाओं के दौरे में विधानसभा में प्रवास करने वाले पदाधिकारी दो प्रकार की बैठके लेंगे. इसमें प्रथम सत्र की बैठक में शक्ति केंद्र सयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडलों के पदाधिकारी, मंडलों के मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री, विभागों के संयोजक, सह संयोजक, प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक एवं मंडल स्तर से ऊपर के प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
दूसरे सत्र की बैठक में भाजपा प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष, महामंत्रियों विधानसभा में रहने वाले विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्ययक्षों ब्लॉक प्रमुखों, विधानसभा में रहने वाले पूर्व जिलाध्यक्षों, पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता करना सुनिश्चित किया गया है. पदाधिकारियों के इन दौरों में पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं सांगठनिक कार्यों की समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है. इनमें प्रमुख रूप से मोर्चा प्रकोष्ठों के मंडल स्तर तक गठन पर चर्चा, शक्ति केंद्र संयोजकों, पालकों की सक्रियता व बूथ सत्यापन, बूथ पर होने वाले अन्य कार्यों, पन्ना प्रमुखों व पन्ना प्रमुखों की टोली सहित आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.
बूथ सत्यापन अभियान कार्यक्रम के तहत सक्रीय किए गए 2,35,935 लाख कार्यक्रता:मिशन 2022 की तैयारियों को देखते हुए संगठन के द्वारा चलाए जा रहे बूथ सत्यापन अभियान कार्यक्रम के तहत जिसमें 2,35,935 लाख कार्यकर्त्ताओं को सक्रिय किया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जारी बयांन में कहा गया है कि प्रदेश भर में 2,750 वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के कुल 11,235 बुथों पर जाकर 21 सदस्यीय बूथ समिति का सत्यापन किया गया. प्रत्येक बूथ पर सत्यापन का कार्य संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि बूथ सत्यापन अभियान के बाद 5 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख और पन्ना प्रमुख टोली का गठन कर सितंबर माह में बूथ समितियों का विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.