उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की फिजूलखर्ची कटौती का दायित्वधारी मंत्री ने किया स्वागत - सरकारी खर्चों में कटौती

बीजेपी नेता वीरेंद्र बिष्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से फिजूलखर्ची में रोक लगाने के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के आर्थिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में जुटे हुए हैं.

virendra bisht
वीरेंद्र बिष्ट

By

Published : Jun 11, 2020, 3:28 PM IST

देहरादूनःकोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने फिजूलखर्ची में कटौती करने का निर्णय लिया है. जिसका दायित्वधारी मंत्री और बीजेपी नेता वीरेंद्र बिष्ट ने स्वागत किया है. साथ ही इसे सरकार का बेहतर कदम बताया है.

फिजूलखर्ती कटौती पर बोलते बीजेपी नेता वीरेंद्र बिष्ट.

बीजेपी नेता वीरेंद्र बिष्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से फिजूलखर्ची में रोक लगाने के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. बिष्ट का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते चरमराई अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के आर्थिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

बिष्ट ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सरकार की ओर से यह कदम राज्य की बेहतरी के लिए लिया गया है. भविष्य में कोई कटौती करने की आवश्यकता होगी तो सरकार करेगी. इसमें सभी को सरकार का साथ देना होगा और मिलकर कोविड-19 कि इस विषम परिस्थिति से लड़ना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details