उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने बैंक से चुराए साढ़े तीन लाख रुपये, कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो में दिख रहा आरोपी - bjp leader arrested in case of theft

ऋषिकेश पुलिस ने एम्स स्थित यस बैंक में हुई साढ़े तीन लाख की चोरी का खुलासा करते हुए बीजेपी के एक नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गुनाहों को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

बीजेपी नेता ने बैंक से चुराए साढ़े तीन लाख रुपये.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:24 PM IST

ऋषिकेश: एक चोर ने साफ-सुथरी और सैद्धांतिक पार्टी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है. बड़े-बड़े मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाने और प्रचार करने वाला आरोपी सूरज मल्होत्रा ने एम्स स्थित यस बैंक से साढ़े 3 लाख रुपये चुरा लिए. इसके साथ ही कई पोस्टरों में महामंत्री किसान मोर्चा लिखा हुआ है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बीजेपी नेता ने बैंक से चुराए साढ़े तीन लाख रुपये.

पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर को किसी व्यक्ति द्वारा यस बैंक के काउंटर से लिफाफे में रखे साढ़े तीन लाख रुपए चोरी कर लिए. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सूरज मल्होत्रा है जो हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है.

वहीं, पड़ताल करने पर पता लगा कि जिस व्यक्ति ने यस बैंक से चोरी की थी, वो भारतीय जनता पार्टी का एक नेता है. कुछ पोस्टरों में उसका नाम महामंत्री किसान मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी लिखा हुआ है. इसके साथ ही युवक की फोटो भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ देखी जा सकती है. उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा कई दिग्गज नेताओं के साथ युवक की फोटो नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:रुड़कीः खुलेआम फायरिंग केस में कुलदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज, लाइसेंस हो सकता है निरस्त

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवक ने कबूला है कि उसके द्वारा पूर्व में भी कई चोरियां की गई हैं. इसके लिए उसके 2 साथियों ने भी उसका साथ दिया है. आरोपी सूरज मल्होत्रा ने बताया कि वो राजस्थान का रहने वाला है, जो वर्तमान में हरिद्वार में रह रहा है. साथ ही उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details