उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उमा भारती के बयान पर बीजेपी नेता की सफाई, कहा- नहीं जताई प्रतिनिधि बनने की इच्छा - उमा भारती

बीजेपी नेता उमा भारती के उत्तराखंड में जनप्रतिनिधि बनने के बयान पर प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि उमा भारती उनकी नेता हैं, उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया है.

उमा भारती के बयान पर बीजेपी नेता की सफाई

By

Published : May 13, 2019, 7:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर आईं बीजेपी नेता उमा भारती के उत्तराखंड में जनप्रतिनिधि के रूप में नेतृत्व करने की इच्छा जताने के बाद उत्तराखंड में तमाम प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने सफाई देते हुए कहा है कि उमा भारती उनकी नेता हैं, वो उनकी भावनाओं का स्वागत करते हैं, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में नेता बनने की इच्छा नहीं जताई है.

उमा भारती के बयान पर बीजेपी नेता की सफाई

पढ़ें- भारतीय उलेमा ने ठुकराई पाकिस्तान की पेशकश, कहा- नहीं चाहिए पाकिस्तान से रूह आफजा

उमा के इस बयान के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है. बीजेपी के नेता उमा के बयान के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं. वहीं, जब इस बारे में उत्तराखंड के बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट से पूछा गया तो उन्होंने उमा के बयान पर सफाई पेश की.

वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि उमा उनकी नेता है. उनका देवभूमि से लगाव होने के नाते पार्टी उनकी भावनाओं का स्वागत करती है. उमा भारती ने उत्तराखंड में राजनीति करने की इच्छा बिल्कुल भी नहीं जताई है. उन्होंने उमा के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उमा भारती ने ये कामना की है कि अगर वो उत्तराखंड में जन्म लेतीं तो उत्तराखंड की सेवा जरूर करतीं. उन्होंने उत्तराखंड में सीएम या मंत्री बनने की कोई इच्छा नही जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details