उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के पांच साल: ऋषिकेश में जन आभार कार्यक्रम, विधानसभा अध्यक्ष ने गिनाईं उपलब्धियां - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखनी शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर ऋषिकेश में बीजेपी ने जन आभार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी और सरकार के कामों को जनता के सामने रखा.

BJP jan abhar karyakram
बीजेपी का जन आभार कार्यक्रम

By

Published : Jan 7, 2022, 4:45 PM IST

ऋषिकेश: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क निर्माण कार्यों, बाढ़ सुरक्षा योजना का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने करोड़ों की लागत से बनी सड़कों सहित त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया.

हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और पेय जल निगम की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

पढ़ें-रेखा आर्य ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, सोमेश्वर में 50 बेड का उप जिला अस्पताल बनेगा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाइव जुड़ कर जनता को संबोधित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. इस मुहिम को तेज करने के लिए यहां की जनता भाजपा का साथ देते हुए उसे एक और मौका देने का संकल्प ले चुकी है.

उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड बनाया और अब प्रधानमंत्री मोदी इसे संवार रहे हैं. पिछले साढ़े चार साल से अधिक समय में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हुआ है. अभी भी जो काम बचे हैं, उन्हें पूर्ण करने को लेकर वो प्रतिबद्ध हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में हर घर में गैस, बिजली, शौचालय और हेल्थ कार्ड का इंतजाम हुआ है. क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. बिजली की समस्याएं सभी क्षेत्रों से दूर की गई हैं. वे खुद क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे. जनता के सुख दु:ख में हमेशा साथ रहे. 2007 से लगातार उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और आगे 2022 में भी प्राप्त होगा.

इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल केवल चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इन 5 सालों में विपक्षी दलों का क्षेत्र के विकास कार्यों से कोई भी सरोकार नहीं रहा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली सरकार भाजपा की ही होगी.

पढ़ें-राजकुमार ठुकराल ने धामी गवर्नमेंट को बताया गरीबों की सरकार, गिनाई उपलब्धियां

इन योजनाओं का शिलान्यास किया गया:

  • 217.40 लाख रुपए की लागत से हरिपुर कला में 4.85 किलोमीटर विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का सुधार कार्य.
  • श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 10 में 151.47 लाख की लागत से 2.21 आंतरिक मार्गों का निर्माण.
  • गुमानीवाला में कैनाल रोड वार्ड संख्या 3 की गली नंबर 8 में 135.92 लाख रुपए से 2 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण.
  • भट्टोवाला में 213.17 लाख की लागत से 3.66 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण, गढ़ी मयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाले पर 4.35 लाख की लागत से 24 मीटर सेतु का नव निर्माण.
  • ऋषिकेश में मुख्य चौक छिददरवाला के अंतर्गत 60.07 लाख की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण.
  • खदरी खड़गमाफ संख्या एक में 44.72 लाख की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.
  • ग्रामसभा खैरी कला में 91.99 लाख रुपये की लागत से 1.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.
  • ग्रामसभा साहब नगर में 35.80 लाख रुपए की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण.
  • श्यामपुर के लक्कड़ घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख की लागत से 1.1 आंतरिक सड़कों का निर्माण.
  • ग्राम सभा छिद्दरवाला के वार्ड संख्या पांच में 98.97 लाख की लागत से 1.4 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 140.38 लाख रुपए की लागत से हरिपुर कला प्रेम विहार कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का सुधार कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 154.27 लाख रुपए की लागत से श्यामपुर में वार्ड संख्या पांच के मार्गों का निर्माण कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से गढ़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास 4.35 लाख रुपए की लागत से ग्वेला नाले का नव निर्माण कार्य.
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत 387.19 लाख रुपए की लागत से खैरी खुर्द पेयजल योजना का निर्माण.
  • सिंचाई विभाग के माध्यम से निर्मित होने वाली सोंग नदी के तट पर 900.68 लाख रुपए की लागत से गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य.

इन योजनाओं का लोकार्पण किया गया:

  • ऋषिकेश के अंतर्गत अमित ग्राम में 61.76 लाख की लागत से आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 46 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा खैरी कला में विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 131.99 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा सहाबनगर, चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में विभिन्न संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 177.38 लाख रुपए की लागत से भल्ला फार्म श्यामपुर में सड़क पुलिया एवं नाली का निर्माण.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 179.44 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत रायवाला में शिवम एनक्लेव में विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य.
  • लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 499.58 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश में प्रतीत नगर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य.
  • मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से 238.90 लाख रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट के पुनरुद्धार, सुंदरीकरण कार्य.
  • मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से श्यामपुर व गुमानीवाला में 58.36 लाख रुपए की लागत से विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.
  • मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से श्यामपुर भट्टा कॉलोनी व भट्टोवाला में 42 लाख रुपए की लागत से विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.
  • मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से हरिपुर कला में 179.70 लाख रुपए की लागत से विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य.

ABOUT THE AUTHOR

...view details