उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, मसूरी की बैठक में बनी रणनीति - मसूरी में एक महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखंड में वैसे तो अभी नगर निकाय चुनाव में काफी वक्त है, लेकिन बीजेपी ने अभी से तैयारी में जुट गई है. अगले साल होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने मसूरी में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कार्यकर्ताओं को जरूर दिशा-निर्देश भी दिए गए.

ो
Mussoorieो

By

Published : Oct 19, 2022, 8:40 PM IST

मसूरी: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मसूरी में भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नामित सदस्य आरएस परिहार ने शिरकत की. बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और श्रीदेव सुमन भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

वहीं पार्टी के आगामी जिला और मंडल के होने वाले चुनाव के साथ नगर निकाय, नगर पालिका और छावनी परिषद के चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड में अब खत्म हो जाएगा 161 साल पुराना पटवारी सिस्टम, सरकार ने SC में पेश किया ब्यौरा

उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य आरएस परिहार ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है, जिससे कि इसका लाभ जनता को मिल सके.

उन्होंने कहा कि आगामी नगर पालिका, नगर निगम और छावनी परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और ऐसे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक जाकर भाजपा की रीति नीति से अवगत कराने का भी आग्रह किया.
पढ़ें-केदारनाथ का छठवां दौरा तो दूसरी बार पधारेंगे बदरीनाथ, माणा से 'ड्रैगन' को देंगे कड़ा संदेश!

उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं वह अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाए और जनता की समस्याओं को लेकर काम करे, जिससे उसका स्थानीय स्तर या प्रदेश स्तर पर निवारण किया जा सके. प्रदेश की जनता भाजपा की धामी सरकार से काफी खुश है, क्योंकि धामी सरकार लगातार प्रदेश के विकास के साथ भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करने के साथ प्रदेश की विकास के लिए काम कर रहे हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details