उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी संकल्प यात्रा: महात्मा गांधी के सिद्धांतों को जनता के बीच लेकर जाएगी बीजेपी - उत्तराखंड न्यूज

आगामी 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है. पार्टी सरकार के अलग संगठन स्तर पर अपने कुछ कार्यक्रम करने की योजना बना रही है. इसके अलावा बीजेपी गांधी संकल्प यात्रा भी निकालेगी.

गांधी संकल्प यात्रा

By

Published : Oct 15, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी आने वाले कुछ दिनों में बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से गांधी संकल्प यात्रा और उत्तराखंड राज्य स्थपना के कार्यक्रम शामिल होंगे. क्या कुछ खास रहेगा गांधी संकल्प यात्रा और राज्य स्थापना दिवस में आपको बताते है.

गांधी संकल्प यात्रा

बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों को बारे में जानकारी के देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पार्टी 16 अक्टूबर के बाद गांधी संकल्प यात्रा निकलेगी. जिसके तहत सभी सांसद और विधायक अपने-अपने गृह क्षेत्र में 150 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन कम से कम 10 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा जुड़े सभी दिशा-निर्देश पार्टी पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों को दे दिए गए हैं. यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक कम से कम 150 लोग अपके साथ जरूर होने चाहिए.

पढ़ें-PM मोदी के भाई पंकज पहुंचे केदारनाथ, बाबा केदार के किए दर्शन

पूरे प्रदेश में चलाई जाने वाली इस यात्रा में महात्मा गांधी के सिद्धांतों, उनके व्यक्तित्व और देश के निर्माण में उनकी भूमिका को लेकर लोगों से बातचीत और विचार विमर्श किया जाएगा.

इसके अलावा आगामी 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी ने कवायत तेज कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार तो अपने कार्यक्रम करेंगी ही, लेकिन संगठन भी अपने स्तर पर प्रदेश भर में स्थापना दिवस को लेकर कार्यशालाएं आयोजित करेगा. इन कार्यशालाओं में बीजेपी उत्तराखंड राज्य गठन के उद्देश्यों के साथ-साथ मौजूदा समय मे राज्य की दिशा और दशा को लेकर लोगों के बीच जाएंगी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details