उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 साल में नहीं हुआ एक भी घोटाला, 2022 तक पूरा करेंगे सभी 75 वादे: अमित शाह - Loksabha Election 2019

BJP ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : Apr 8, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. 48 पन्नों के इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है, जिसमें बीजेपी ने 75 वादे किए हैं. वहीं घोषणा पत्र जारी करने से पहले अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने बीजेपी सरकार को कांग्रेस सरकार से बेहतर बताते हुए दोबारा जीत का दावा किया.

अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें

  • BJP ने 48 पन्नों का संकल्प पत्र जारी किया
  • संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत टाइटल दिया गया
  • मोदी सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है
  • आज भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा है
  • आतंकवाद को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए रणनीति बनाई
  • 7 करोड़ लोगों के घरों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया
  • बीते 5 साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे
  • 2022 तक 75 संकल्प पूरा करेंगे

राजनाथ सिंह की प्रमुख बातें

  • राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाएं तलाशेंगे
  • किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये लेने पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं
  • 60 साल बाद किसानों को पेंशन की सुविधा मिलेगी
  • सिटीजनशिप बिल को संसद में पास कराएंगे
  • कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश
  • देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
  • हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी
  • आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे
  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी
  • वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा
  • इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना
  • तीन तलाक के विरूद्ध मुस्लिम महिलाओं को हम न्याय सुरक्षित करेंगे
  • जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश करेंगे
  • 2022 तक सभी रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में परिवर्तन करेंगे
  • शहरों और गांव में ओडीएफ प्लस और ओडीएफ टू प्लस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे

सुषमा स्वराज की प्रमुख बातें-

  • बीजेपी घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र लेकर आई है
  • हमनें जो वादा किया था उससे ज्यादा पूरा किया
  • हर दिन 134 किमी0 सड़के बन रहीं हैं
  • 34 करोड़ नए बैंक खाते खोले गए हैं, ये चौकानें वाला है
  • मोदी को दुनिया के 5 बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है
  • देश में अब 127 मोबाइल फैक्ट्रियां हैं
  • पहली बार OIC की बैठक में न्यौता मिला
  • भारत की उपलब्धियों से दुनिया हैरान है
Last Updated : Apr 8, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details