उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी की कोर बैठक कल, दिग्गजों ने दून में डाला डेरा - देहरादून में भाजपा की बैठक समाचार

कल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में BJP की कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी देहरादून में मौजूद हैं.

uttarakhand bjp core meeting news
कल होगी उत्तराखंड BJP की कोर बैठक.

By

Published : Oct 3, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:06 PM IST

देहरादून: बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी देहरादून में मौजूद हैं. कल बीजापुर गेस्ट हाउस में यह बैठक होने जा रही है. वहीं, आज कोर ग्रुप की बैठक से पहले देहरादून पहुंचे भाजपा संगठन और केंद्रीय मंत्री ने यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया.

शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने पहले रायपुर ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत मिलकर बनाई जा रही एलईडी लाइट प्रोडक्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने थानो में संचालित ग्राम में निधि कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने वाले कृषि विपणन सेंटर का जायजा लिया.

कल होगी उत्तराखंड BJP की कोर बैठक.

यह भी पढे़ं-पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशल में रहेंगी

वहीं, देहरादून पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज देहरादून सचिवालय में कृषि संशोधन बिल पर सरकार का पक्ष मीडिया के सामने रखा. इस दौरान निशंक से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस और किसान संगठनों से संबंधित सवाल भी पूछे गए. ऐसे में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कृषि बिलों को किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया है. जबकि, कांग्रेस किसानों को केवल बरगलाने का काम कर रही है.

बंशीधर भगत की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार और संगठन की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज सरकार और संगठन की बैठक हुई. जिसमें प्रभारी मंत्रियों को जिलों अधिक से अधिक प्रवास करने के लिए कहा गया है. साथ ही मंत्रीगणों को जिला प्रवास के दौरान प्रवास कार्यक्रम की सूचना संबंधित जिलाध्यक्षों को देने के लिए कहा गया है. मंत्रियों को अपने प्रवास के दौरान जिलों में अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम कर उस जिले की भाजपा समन्वय टोली के साथ बैठक करने के लिए भी कहा गया है. वहीं, सभी प्रभारी मंत्रियों से कहा गया है कि वे जिलों में प्रवास के दौरान वहां संचालित हो रहे ग्रोथ सेंटरों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे.

प्रदेश सरकार और संगठन की बैठक.

प्रदेश अध्यक्ष भगत ने बताया कि प्रवास के दौरान मंत्रीगणों को संबंधित जिले के जहां कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. उस मंडल के मंडल अध्यक्ष को भी सूचना देने के लिए कहा गया है. साथ ही प्रवास के दौरान उस मंडल के किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के घर पर भोजन या जलपान भी करके आने के लिए कहा गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार सहित सभी मंत्रीगण उपस्थित रहे. वहीं, इस बैठक में स्वास्थ कारणों के चलते मंत्री हरक सिंह रावत उपस्थित नहीं रहे.

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details