देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू देहरादून पहुंचे चुके हैं. दोनों शनिवार को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे.
बीजेपी के मीडिया डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय नेता रविवार तक प्रदेश में ही रहेंगे. आज शिव प्रकाश और श्याम जाजू बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के गृह प्रवेश आयोजन में भाग लिया. वहीं, शनिवार और रविवार के दोनों बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे.